नागरिकता संशोधन अधिनियम (सी.ए.ए.) के विरोध के संबंध में मुस्लिम समुदाय के लोगो ने जिला मजिस्ट्रेट गौतमबुद्ध नगर को ज्ञापन सौपा..

( मैट्रो मत न्यूज चेतन शर्मा ) नागरिकता संशोधन अधिनियम (सी.ए.ए.) के विरोध के संबंध में मुस्लिम समुदाय के लोगो ने गौतमबुद्ध नगर जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह के आवास पर उनसे मुलाकात की व इस संबंध में अपना ज्ञापन जिला मजिस्ट्रेट को सौंपा।जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह ने इस अवसर पर समस्त नागरिकों का आह्वान करते हुए कहा कि उनके द्वारा जो ज्ञापन उपलब्ध कराया गया है उसे शासन स्तर पर भेज कर सरकार तक उनकी बात को पहुंचाया जाएगा। जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह ने इस अवसर पर सभी गणमान्य व्यक्तियों का आह्वान करते हुए कहा कि वर्तमान परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में शांति व्यवस्था एवं आपसी सौहार्द बनाने में सभी नागरिकों के द्वारा जिला प्रशासन का सहयोग प्रदान किया जाए। इस पर मिलने वाले सभी गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा जिला मजिस्ट्रेट को आपसी सौहार्द बनाने में जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान करने के लिए आश्वस्त भी किया गया। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

हर्षोल्लास से सम्पन्न हुई महकपाल सिंह जयन्ती-समारोह

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत