हर साल की तरह इस साल भी धूमधाम से हुई माता शीतला की पूजा :- बनोत रविंदर नाइक

मैट्रो मत न्यूज ( संवाददाता हैदराबाद ) तेलंगाना के जनगांव डिस्ट्रिक्ट के गुड़ी कुंठा थानडा विलेज तहसील पालकुर्ति में हर साल की तरह इस साल भी धूमधाम से हुई शीतला माता की पूजा।इस संदर्भ में मैट्रो सवादाता से हुआ बातचीत में गांव से तालुक रखने वाला ITBP जवान व TRS कार्यकर्ता बनोत रविंदर नाइक ने बताया कि यहा सभी गाँव वाले हर साल माता को खुश करने के लिये पूजा करते है व इस अवसर पर बंजारा समाज के लोग बकरी की बलि देते है जिससे की गांव में माता की कृपा बनी रहे गाँव मे खुशहाली बरकरार रहे व फसल एवं बारिश की कोई कमी न रहे।उन्होंने बताया इस अवसर पर गॉव की सभी महिलाएं,पुरूष व बच्चे एकत्रित होकर नाचते गाते पूजा करते है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

हर्षोल्लास से सम्पन्न हुई महकपाल सिंह जयन्ती-समारोह

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत