जनपद न्यायाधीश ने किया जिला कारागार का निरीक्षण

मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी बहराइच ) बहराइच जनपद न्यायाधीश चन्द्रभान ने अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुॅवर ज्ञानन्जय सिंह, सीजेएम नवनीत कुमार भारती, सीएमओ डा. राजेश मोहन श्रीवास्तव के साथ जिला कारागार बहराइच का संयुक्त रूप से निरीक्षण कर कारागार प्रशासन द्वारा बन्दियों को मुहैय्या करायी जा रही सुविधाओं व कारागार की साफ-सफाई आदि का जायजा लिया। 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

हर्षोल्लास से सम्पन्न हुई महकपाल सिंह जयन्ती-समारोह

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत