भारत की मिसाइलें अब सिर्फ बचाव नहीं, जवाब भी

मेट्रो मत न्यूज़ ( संवाददाता सरिता सिहानी ) भारत हमेशा से ही एक शांतिप्रिय देश रहा है। हम कभी किसी पर पहले हमला नहीं करते, लेकिन जब कोई देश हमें नुकसान पहुंचाने की कोशिश करता है तो हमें भी जवाब देना आता है।आज भारत के पास बहुत शक्तिशाली मिसाइलें हैं।

ये मिसाइलें बहुत दूर जाकर दुश्मन को मार सकती हैं। अग्नि 5 मिसाइल 5000 किलोमीटर से भी ज्यादा दूर तक मार सकती है। यह बहुत खतरनाक और तेज है। ब्रह्मोस एक और ताकतवर मिसाइल है। यह ज़मीन, पानी और हवा से चल सकती है। इसे भारत ने रूस के साथ मिलकर बनाया है। आकाश और नाग जैसी मिसाइलें भी हमारे देश के पास हैं। ये दुश्मनों के टैंक और जहाजों को नष्ट कर सकती हैं। भारत ने एस-400 नाम की एक विशेष मिसाइल डिफेंस सिस्टम भी लगाई है, अगर कोई दुश्मन मिसाइल भेजे तो एस-400 उसे आसमान में ही नष्ट कर देती है। अब भारत के पास न सिर्फ सुरक्षा की ताकत है बल्कि जवाब देने की भी ताकत है। अगर अब हमें कोई नुकसान पहुंचाने की सोचता है तो भारत अब चुप नहीं रहेगा।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत

हर्षोल्लास से सम्पन्न हुई महकपाल सिंह जयन्ती-समारोह