जल्द रिलीज़ के लिए तैयार फ़िल्म Section 108 अलीगढ़ के युवाओं की बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री
मेट्रो मत न्यूज़ ( संवाददाता चेतन शर्मा ) अलीगढ़ अब सिर्फ शिक्षा और तहज़ीब का शहर नहीं रहा बल्कि अब ये शहर बन गया है बॉलीवुड क्रिएटिविटी का नया हब अलीगढ़ के युवा लेखक और निर्माता अफरोज़ आलम और सीए महबूब आलम ने मिलकर एक जोरदार लीगल थ्रिलर फिल्म ‘Section 108’ बनाई है, जो जल्द ही देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है।
