राहुल गांधी के जन्मदिन पर 25 हजार पैड बांटेगी महिला कांग्रेस :- अलका लाबा

मेट्रो मत न्यूज़ ( संवाददाता सरिता साहनी ) दिल्ली महिला कांग्रेस ने देश में मासिक धर्म स्वच्छता को लेकर गंभीर चिंता जताई है। संगठन की अध्यक्ष अलका लांबा ने मंगलवार को कहा कि देश की करीब 60% महिलाएं आज भी सैनिटरी पैड जैसी बुनियादी जरूरत से वंचित हैं, जिससे उन्हें गंभीर बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार सिर्फ खोखले प्रचार में लगी है, जमीनी हकीकत से उसका कोई लेना-देना नहीं है। अलका लांबा ने बताया कि बिहार के स्कूलों में पटना हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीनें नहीं लगाई गईं। 40 हजार स्कूलों में मशीनें लगनी थीं, लेकिन अब तक सिर्फ 350 में ही लग पाई हैं। लड़कियों को सालाना 300 रुपये दिए जाने थे, लेकिन वह राशि भी उन्हें नहीं मिल रही।राहुल गांधी के जन्मदिन पर बड़ा कदम- महिला कांग्रेस ने ऐलान किया है कि 19 जून को राहुल गांधी के जन्मदिन के मौके पर बिहार की 25 हजार महिलाओं को सैनिटरी पैड वितरित किए जाएंगे। यह काम "प्रियदर्शिनी उड़ान प्रोजेक्ट" के तहत किया जाएगा, जिसकी शुरुआत कांग्रेस ने की है। अलका लांबा ने बताया कि इस योजना के तहत बिहार के बेगूसराय, वैशाली और दिल्ली में सैनिटरी वेंडिंग मशीनें लगाई गई हैं। इससे 50 महिलाओं को रोजगार भी मिला है। राजस्थान और बिहार में घोटाले का आरोप- अलका लांबा ने कहा कि राजस्थान में पिछली कांग्रेस सरकार ने "उड़ान योजना" के तहत 11 से 45 साल की 1 करोड़ 23 लाख महिलाओं को मुफ्त सैनिटरी पैड दिए थे, लेकिन अब भाजपा सरकार के राज में इस योजना में घोटाले हो रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि पैड सरकार को ही वापस बेच दिए गए। भरतपुर की आंगनवाड़ियों में पूरे 2024 में केवल 810 पैड ही भेजे गए।गंभीर आंकड़े और जमीनी सच्चाई-महिला कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए: ओडिशा के मलकानगिरी और कालाहांडी में 97% महिलाएं आज भी मासिक धर्म में कपड़े का इस्तेमाल करती हैं।दिल्ली की झुग्गियों में 59% महिलाएं आर्थिक रूप से पैड नहीं खरीद सकतीं।गुजरात और मध्यप्रदेश में 14 से 17 साल की उम्र की हजारों लड़कियों ने पीरियड्स की वजह से स्कूल छोड़ दिए।देश की 98% महिलाओं में मासिक धर्म को लेकर जागरूकता की भारी कमी है।GST और महंगाई पर भी हमला- अलका लांबा ने कहा कि मोदी सरकार ने एक समय सैनिटरी पैड पर 12% जीएसटी लगाया था, जिसे देशभर के विरोध के बाद हटाना पड़ा। लेकिन आज भी इनके कच्चे माल पर भारी टैक्स वसूला जा रहा है, जिससे कीमतें बढ़ जाती हैं और गरीब महिलाओं की पहुंच से बाहर हो जाती हैं। महिला कांग्रेस ने मासिक धर्म स्वच्छता जैसे गंभीर मुद्दे को उठाकर केंद्र सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए हैं। 19 जून को राहुल गांधी के जन्मदिन पर किए जाने वाले सैनिटरी पैड वितरण को इस दिशा में एक सकारात्मक कदम बताया जा रहा है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

हर्षोल्लास से सम्पन्न हुई महकपाल सिंह जयन्ती-समारोह

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत