त्यागराज स्टेडियम में 34वें मैंगो फेस्टिवल का कार्यक्रम संपन्न

मेट्रो मत न्यूज़ ( संवाददाता सरिता साहनी ) दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में आज 34वें मैंगो फेस्टिवल का रंगारंग आग़ाज़ हुआ, जिसे मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता ने उद्घाटित किया। यह दो दिवसीय आयोजन न केवल आम की मिठास से सराबोर था, बल्कि किसानों, युवाओं और संस्कृति को जोड़ने का एक जीवंत मंच भी साबित हुआ। 

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इस अवसर पर किसानों, आम उत्पादकों और कृषि विशेषज्ञों से सीधे संवाद किया। उन्होंने खेती में नवाचार, मौसम की चुनौतियाँ और बाजार से जुड़ी समस्याओं को सुनकर समाधान की दिशा में चर्चा की। मुख्यमंत्री ने कहा यह फेस्टिवल सिर्फ फलों का मेला नहीं, बल्कि भारत की कृषि विविधता और आत्मनिर्भरता का उत्सव है। यह ‘सीख और स्वाद’ दोनों का संगम है। मुख्यमंत्री ने सभी दिल्लीवासियों को आमंत्रित करते हुए कहा कि यह आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के "वोकल फॉर लोकल" और "एक भारत श्रेष्ठ भारत" जैसे संकल्पों को मजबूती देने का एक अवसर है। इस मौके पर दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री कपिल मिश्रा भी मंच पर मौजूद रहे। उन्होंने किसानों की मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि आम सिर्फ एक फल नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति का मीठा प्रतीक है। मैंगो फेस्टिवल में देशभर से आई सैकड़ों किस्मों के आम जैसे दशहरी, लंगड़ा, हापुस, तोतापरी, अम्रपाली, मल्लिका इत्यादि ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों और युवाओं के लिए आयोजित आम क्विज, पेंटिंग प्रतियोगिता और फूड स्टॉल्स ने उत्सव में चार चांद लगा दिए। 34वां मैंगो फेस्टिवल न केवल स्वाद का उत्सव है, बल्कि यह भारतीय कृषि, स्वदेशी भावना और सांस्कृतिक समरसता का जीवंत उदाहरण बनकर उभरा है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और मंत्री कपिल मिश्रा की सक्रिय भागीदारी ने इस आयोजन को एक नई ऊर्जा और सम्मान प्रदान किया।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

हर्षोल्लास से सम्पन्न हुई महकपाल सिंह जयन्ती-समारोह

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत