राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे आर्य युवा :- श्याम जाजू

मेट्रो मत न्यूज़ ( संवाददाता चेतन शर्मा ) नोएडा रविवार केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में विशाल आर्य युवक चरित्र निर्माण शिविर का भव्य शुभारंभ शिक्षाविद डा.अमिता चौहान व डॉ.अशोक कुमार चौहान के सान्निध्य में एमिटी इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 44,नोएडा में सम्पन्न हुआ, शिविर में 200 आर्य युवक ने भाग लिया

इस मौके पर मुख्य अतिथि श्याम जाजू (वरिष्ठ भाजपा नेता) ने दीप प्रज्वालित कर तथा मेजर जनरल आर के एस भाटिया ने ध्वजारोहण कर शिविर का शुभारम्भ किया।भाजपा नेता श्याम जाजू ने कहा कि आर्य समाज का देश पर बहुत उपकार है जिन्होंने समाज निर्माण का कार्य हाथ में लिया है यह बहुत बड़ी ताकत है यह संस्कार पूरी आयु चलते हैं और ऐसे चरित्र निर्माण के शिविरों से हमारा सर्वांगीण विकास होता है।चरित्र वान युवा राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायँगे। आर्य समाज राष्ट्र की नींव मजबूत करने का सराहनीय कार्य कर रहा है। मुख्य वक्ता वैदिक विद्वान् डा.जयेन्द्र आचार्य (प्राचार्य,आर्ष गुरुकुल नोएडा) ने कहा कि चरित्रवान युवा भारत का भविष्य है।उन्होंने युवाओं को मातृभाषा,मातृभूमि,देश की संस्कृति,माता-पिता और गुरु का सम्मान करने के लिए प्रेरित किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि भावी युवा पीढ़ी चरित्रवान व संस्कारवान बने यही आर्य समाज का लक्ष्य है इन शिविरों से निकले युवा ईश्वर भक्त व राष्ट्र भक्त बनेंगे।परिषद निरंतर युवाओं के निर्माण में संलग्न है।
इस अवसर पर आर्य नेत्री गायत्री मीना,राज सरदाना, कर्नल कर्ण खरब, राम लुभाया महाजन, आचार्य महेंद्र भाई ने संस्कारों के महत्व पर प्रकाश डाला। पूर्व मेट्रो पोलेटिन मजिस्ट्रेट ओम सपरा ने कहा कि यह शिविर चुने हुए बच्चों,युवकों का एक सुंदर गुलदस्ता है जो योग, प्राणायाम, व्यक्तित्व निर्माण और चरित्र निर्माण का आठ दिन का यह अद्भुत प्रशिक्षण प्राप्त करके,अपने व्यक्तित्व का निखार करेंगे। गायिका पिंकी आर्या एवं प्रवीण आर्य ने सुन्दर भजन प्रस्तुत किए। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

हर्षोल्लास से सम्पन्न हुई महकपाल सिंह जयन्ती-समारोह

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत