भामाशाह जयंती पर वैश्य समाज का भव्य आयोजन संपन्न

मेट्रो मत न्यूज़ ( संवाददाता चेतन शर्मा ) नई दिल्ली। 28 जून देश के प्रख्यात दानवीर और समाज सुधारक भामाशाह जी की जयंती के अवसर पर शनिवार को राजधानी दिल्ली के प्यारे लाल भवन, बहादुर शाह ज़फर मार्ग पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में दिल्ली और उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों से आए वैश्य समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। आयोजन का उद्देश्य भामाशाह जी के जीवन और उनके योगदान को स्मरण कर नई पीढ़ी को उनके विचारों से प्रेरित करना रहा। कार्यक्रम में वैश्य समाज के अनेक वरिष्ठ नेताओं, प्रबुद्धजनों, समाजसेवियों और विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। वक्ताओं ने भामाशाह जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें भारतीय समाज का गौरव बताया। उन्होंने कहा कि भामाशाह जैसे महापुरुषों ने देश और समाज के लिए जो आदर्श प्रस्तुत किए, वे आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं जितने उस काल में थे। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने इस बात पर बल दिया कि वैश्य समाज को एकजुट होकर राष्ट्र निर्माण में और अधिक सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए। सामाजिक समरसता, आर्थिक सशक्तिकरण और शिक्षा के क्षेत्र में वैश्य समाज के योगदान को बढ़ाने के लिए भी योजनाओं पर चर्चा की गई। इस अवसर पर समाज के युवाओं को भी विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था। उन्हें भामाशाह जी की जीवनी से अवगत कराया गया और बताया गया कि किस प्रकार उन्होंने न केवल अकूत धन संपत्ति देश को समर्पित की, बल्कि निस्वार्थ सेवा और देशभक्ति की मिसाल पेश की। महासचिव राज कुमार रत्नेश ने सभी उपस्थित जनों, मीडिया कर्मियों और सहयोगी संस्थाओं का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन समाज की एकता, प्रेरणा और सकारात्मक ऊर्जा के केंद्र होते हैं, और आने वाले समय में वैश्य समाज ऐसे आयोजनों के माध्यम से सामाजिक जागरूकता और जनकल्याण की दिशा में निरंतर कार्य करता रहेगा।इस अवसर पर राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल सहित दिल्ली के कई विधायक और वैश्य समाज के पदाधिकारी व सभी पार्टी के  कार्यकताओं ने कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

हर्षोल्लास से सम्पन्न हुई महकपाल सिंह जयन्ती-समारोह

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत