स्वाध्याय जीवन निर्माण का साधन है :- सत्य भूषण आर्य
मेट्रो मत न्यूज़ ( संवाददाता चेतन शर्मा ) नोएडा मे केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में डॉ.अमिता चौहान व डॉ. अशोक कुमार चौहान के सानिध्य में आर्य युवक चरित्र निर्माण शिविर एमिटी इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर-44, नोएडा में दूसरे दिन मुख्य अतिथि बिहार से पधारे जिला व सत्र न्यायाधीश सत्य भूषण आर्य ने युवको से स्वाध्याय करने पर बल दिया,उन्होंने कहा कि निरन्तर पढ़ना ज्ञान वर्धन का साधन है पढ़ा हुआ कभी बेकार नहीं जाता।शिक्षा जीवन भर काम आती है।

