स्वाध्याय जीवन निर्माण का साधन है :- सत्य भूषण आर्य

मेट्रो मत न्यूज़ ( संवाददाता चेतन शर्मा ) नोएडा मे केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में डॉ.अमिता चौहान व डॉ. अशोक कुमार चौहान के सानिध्य में आर्य युवक चरित्र निर्माण शिविर एमिटी इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर-44, नोएडा में दूसरे दिन मुख्य अतिथि बिहार से पधारे जिला व सत्र न्यायाधीश सत्य भूषण आर्य ने युवको से स्वाध्याय करने पर बल दिया,उन्होंने कहा कि निरन्तर पढ़ना ज्ञान वर्धन का साधन है पढ़ा हुआ कभी बेकार नहीं जाता।शिक्षा जीवन भर काम आती है।
कहानी यानी जिससे कोई नहीं है हानि।वह आगे बढ़ने  की प्रेरणा देती है। वैदिक प्रवक्ता आर्य रविदेव गुप्ता ने कहा कि व्यक्ति में देश भक्ति की भावना होनी चाहिए।आज आंतक बाद की समस्या है जिसका मुकाबला युवा शक्ति को करना है। आर्य नेता अतुल सहगल ने कहा कि परिषद युवा निर्माण का सराहनीय कार्य कर रही है यह सबसे महत्वपूर्ण कार्य है।परिषद अध्यक्ष अनिल आर्य ने कुशल संचालन करते हुए कहा कि हम तीव्र गति से अभियान जारी रखेंगे।आचार्य महेन्द्र भाई ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

हर्षोल्लास से सम्पन्न हुई महकपाल सिंह जयन्ती-समारोह

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत