दिल्ली को बीमार कर गई AAP सरकार :- मनजिंदर सिरसा

मेट्रो मत न्यूज़ ( संवाददाता सरिता साहनी ) भाजपा नेताओं मनजिंदर सिरसा और पंकज सिंह ने एक संयुक्त पत्रकार वार्ता में दिल्ली सरकार और आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के लिए पूरी तरह से आम आदमी पार्टी जिम्मेदार है, और आज जो सख्त नियम लागू हो रहे हैं, वह सब न्यायालय के आदेशों के चलते हैं, न कि किसी राजनीतिक मंशा के कारण।

मनजिंदर सिरसा ने कहा-दिल्ली में एक बीमारी थी — आम आदमी पार्टी। इस सरकार ने पूरे शहर को बीमार कर दिया। न हवा सही छोड़ी, न पानी, न व्यवस्था। वर्ष 2015 में ही राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) ने कहा था कि दिल्ली सरकार निकम्मी है और प्रदूषण पर कोई ठोस काम नहीं कर रही। उन्होंने आगे बताया कि 2016 में फिर एनजीटी ने दोहराया कि दिल्ली में वायु प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है, लेकिन सरकार आँखें मूँदकर बैठी रही। न सड़कों पर चलने वाले वाहनों की प्रदूषण जांच हुई, न उनकी फिटनेस को लेकर कोई कदम उठाया गया। पंकज सिंह ने कहा - एनजीटी ने स्पष्ट रूप से कहा था कि पुरानी पेट्रोल और डीज़ल की गाड़ियाँ दिल्ली की सड़कों पर नहीं चलनी चाहिए, लेकिन आम आदमी पार्टी की सरकार ने उसे भी नज़रअंदाज़ किया। यही नहीं, यह आदेश केवल दिल्ली के लिए लागू हुआ जबकि देश के अन्य महानगरों में ऐसी पाबंदियाँ नहीं लगीं। ऐसा क्यों उन्होंने आगे कहा, सर्वोच्च न्यायालय भी तब मजबूर हुआ जब देखा कि दिल्ली सरकार न प्रदूषण रोक पा रही है, न ही नागरिकों को स्वच्छ हवा दे पा रही है। तब न्यायालय ने हस्तक्षेप करते हुए यह सख्त पाबंदियाँ लगाईं ताकि दिल्ली के लोग कम से कम सांस तो ले सकें।मनजिंदर सिरसा और पंकज सिंह ने स्पष्ट किया कि यह निर्णय भाजपा सरकार का नहीं बल्कि अदालत का है, जो दिल्ली सरकार की लगातार विफलताओं के कारण सामने आया है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने सिर्फ राजनीति की है, काम नहीं किया — और अब जनता को उसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

हर्षोल्लास से सम्पन्न हुई महकपाल सिंह जयन्ती-समारोह

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत