मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दी दिल्ली को तीन बड़ी सौगात
मेट्रो मत न्यूज़ ( संवाददाता सरिता साहनी ) मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली की जनता को एक साथ तीन बड़ी स्वास्थ्य सुविधाओं की सौगात दी। दिल्ली सचिवालय में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने डिजिटल माध्यम से अस्पताल सूचना प्रबंधन प्रणाली (एचआईएमएस), 34 नए आयुष्मान आरोग्य मंदिर और 8 नए जन औषधि केंद्रों का उद्घाटन किया।
*दिल्ली का स्वास्थ्य ढांचा अब तकनीक से होगा सुसज्जित*
मुख्यमंत्री ने बताया कि अब दिल्ली के सभी सरकारी अस्पतालों में मरीजों की जानकारी और इलाज की प्रक्रिया एक डिजिटल प्लेटफॉर्म पर चलेगी। मरीज घर बैठे ही डॉक्टर से समय ले सकेंगे, अस्पताल से जुड़ी हर जानकारी जैसे जांच, रिपोर्ट, दवा, बिल, एंबुलेंस आदि भी मोबाइल या कंप्यूटर से मिल सकेगी।
अब तक 93 लाख लोगों के डिजिटल स्वास्थ्य कार्ड बनाए जा चुके हैं। इन कार्डों की मदद से कोई भी व्यक्ति किसी भी अस्पताल में अपना इलाज करा सकेगा।
*आयुष्मान आरोग्य मंदिर - हर इलाके की सेहत का केंद्र*
मुख्यमंत्री ने बताया कि आज 34 नए आरोग्य मंदिर खोले गए हैं। ये छोटे अस्पताल जैसे केंद्र होंगे, जहां टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं की जांच, मानसिक स्वास्थ्य सेवा, टीबी और अन्य बीमारियों की जांच जैसी सेवाएं दी जाएंगी। साथ ही, इन केंद्रों पर खून की जांच, योग और ऑनलाइन डॉक्टर से सलाह लेने की सुविधा भी होगी। सरकार का लक्ष्य हर विधानसभा में 15 आरोग्य मंदिर खोलना है।
*जन औषधि केंद्र - सस्ती दवाइयों की गारंटी*
मुख्यमंत्री ने कहा कि अब दिल्ली में 8 नए जन औषधि केंद्र शुरू किए गए हैं, जिससे अब दिल्ली में कुल 25 केंद्र हो गए हैं। इन केंद्रों से लोगों को बाजार से 50 से 80 प्रतिशत सस्ती दवाइयां मिलेंगी। इससे महंगी दवाओं का खर्च कम होगा और गरीब परिवारों को राहत मिलेगी।
*स्थायी भर्ती और भ्रष्टाचार पर रोक*
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि अब दवाइयों की खरीदारी डिजिटल माध्यम से हो रही है, जिससे भ्रष्टाचार पर रोक लगी है। साथ ही 1350 से अधिक नर्सों को स्थायी नियुक्ति पत्र दिए गए हैं, जो पिछले 10 साल से लंबित थे। इससे अस्पतालों में सेवाएं और बेहतर होंगी।
*स्वास्थ्य मंत्री का बयान*
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने कहा कि यह दिन दिल्ली के लिए एक नया इतिहास है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राजधानी अब स्वस्थ और विकसित दिल्ली बनने की ओर बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि सरकार हर मोहल्ले और कॉलोनी तक प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने के लिए 1139 आरोग्य मंदिरों की योजना बना रही है।
दिल्ली सरकार ने आज जो तीन बड़ी सौगातें दी हैं – डिजिटल अस्पताल प्रणाली, आयुष्मान आरोग्य मंदिर और जन औषधि केंद्र, वे आम जनता के जीवन में बड़ा बदलाव लाने वाली हैं। यह शुरुआत दिल्ली को एक स्वास्थ्य के क्षेत्र में अग्रणी राजधानी बनाने की दिशा में बड़ा कदम है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और उनकी सरकार ने यह साबित कर दिया है कि वे सिर्फ घोषणा नहीं करती, बल्कि काम करके दिखाती हैं।