"दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी" के नव नियुक्त अध्यक्ष और महासचिव के सम्मान समारोह संपन्न

मेट्रो मत न्यूज़ ( संवाददाता चेतन शर्मा दिल्ली ) नई दिल्ली राजधानी दिल्ली में आज सिख समुदाय के लिए एक गौरवपूर्ण क्षण उस समय देखने को मिला जब दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (DSGMC) के नव नियुक्त अध्यक्ष सरदार हरमीत सिंह कालका और महासचिव सरदार जगदीप सिंह खलो के सम्मान में एक भव्य “सम्मान समारोह” का आयोजन कड़कडडुमा स्थित डायमंड क्राउन बैंकट किया गया। जहां समाज के विभिन्न वर्गों से जुड़ी विशिष्ट हस्तियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ा दिया।
समारोह का आयोजन “निर्विरोध रूप से अध्यक्ष एवं महासचिव बनाए जाने” की खुशी में किया गया, जिसमें गुरचरण सिंह (राजू) और सुखविंदर सिंह बब्बर (सदस्य, DSGMC) की विशेष मेज़बानी रही। इस अवसर पर दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अनेक सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से बलबीर सिंह (विवेक विहार गुरुद्वारा), अमरजीत सिंह पिंकी (गुरुद्वारा सीसगंज), निगम पार्षद प्रीति, पूर्व निगम पार्षद वरयाम कौर, भूपिंदर सिंह भुल्लर, गगनदीप सिंह चियाची, परमिंदर सिंह, परमजीत चंडोक, बीबी रंजीत कौर तथा बीबी हरमिंदर कौर शामिल रहे। 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

हर्षोल्लास से सम्पन्न हुई महकपाल सिंह जयन्ती-समारोह

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत