"महेंद्र वेल्फेयर फाउंडेशन" द्वारा आयोजित आठवां मेधावी छात्र सम्मान समारोह संपन्न
मेट्रो मत न्यूज़ ( संवाददाता सरिता साहनी ) बच्चों को आगे बढ़ाने और उन्हें प्रेरित करने के लिए "महेंद्र वेल्फेयर फाउंडेशन" ने एक प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया। यह आठवां मेधावी छात्र सम्मान समारोह दिल्ली के गोरख पार्क स्थित भारतीय संस्कार विद्यालय में बड़े उत्साह के साथ संपन्न हुआ। इस आयोजन का उद्देश्य था पढ़ाई में अच्छे अंक लाने वाले बच्चों को सम्मानित करना और उन्हें समाज के लिए जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा देना। * राष्ट्रगान और बाबाजी को श्रद्धांजलि* कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई। इसके बाद बच्चों और उपस्थित जनों ने बड़े बाबाजी स्वर्गीय श्री महेंद्र कुमार जैन जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। यह क्षण भावनाओं और सम्मान से भरपूर था। *सम्मान समारोह में बच्चों की भागीदारी * इस आयोजन में बड़ी संख्या में बच्चों ने भाग लिया। सभी मेधावी विद्यार्थियों को तिलक, मेडल, सर्टिफिकेट, अंग वस्त्र और माला देकर मंच पर सम्मानित किया गया। यह सम्मान बच्चों के आत्मविश्वास को और मज़बूत करने वाला था। *अध्यक्ष श्री रोहित जैन का प्रेरणादायक संदेश* महेंद्र वेल्फेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष रोहित...