"महेंद्र वेल्फेयर फाउंडेशन" द्वारा आयोजित आठवां मेधावी छात्र सम्मान समारोह संपन्न

मेट्रो मत न्यूज़ ( संवाददाता सरिता साहनी ) बच्चों को आगे बढ़ाने और उन्हें प्रेरित करने के लिए "महेंद्र वेल्फेयर फाउंडेशन" ने एक प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया। यह आठवां मेधावी छात्र सम्मान समारोह दिल्ली के गोरख पार्क स्थित भारतीय संस्कार विद्यालय में बड़े उत्साह के साथ संपन्न हुआ। इस आयोजन का उद्देश्य था पढ़ाई में अच्छे अंक लाने वाले बच्चों को सम्मानित करना और उन्हें समाज के लिए जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा देना।

*अध्यक्ष श्री रोहित जैन का प्रेरणादायक संदेश*

महेंद्र वेल्फेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष रोहित जैन ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा सिर्फ अच्छे नंबर लाना ही काफी नहीं है, एक अच्छा इंसान बनना उससे भी ज़्यादा ज़रूरी है। हमें अपने ज्ञान का उपयोग समाज की सेवा के लिए करना चाहिए। जरूरतमंदों की मदद करना ही सच्ची पढ़ाई की पहचान है। रोहित जैन जी का यह संदेश बच्चों और उनके माता-पिता के लिए बहुत ही प्रेरणादायक रहा।

*विशिष्ट अतिथियों का योगदान*

कार्यक्रम में रिपोर्टर सरिता साहनी जी और इमरान सर विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने बच्चों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला।

सरिता जी ने कहा, आज के बच्चे ही कल का भविष्य हैं। पढ़ाई के साथ-साथ संस्कार भी ज़रूरी हैं।

*संरक्षक राजीव कुमार जैन जी की बातें*

संस्था के संरक्षक राजीव कुमार जैन ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि आपकी मेहनत ही आपको जीवन में आगे ले जाएगी। कभी भी सच्चाई, ईमानदारी और परिश्रम से पीछे मत हटिए।

*कार्यक्रम संचालन और सहयोग*

कार्यक्रम का संचालन संस्था के सदस्य विजय गुप्ता जी, पूनम अग्रवाल जी और रेखा गोयल जी ने मिलकर किया। उन्होंने बच्चों की मेहनत की सराहना की और उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

*समाज की सकारात्मक प्रतिक्रिया*

कार्यक्रम के अंत में बच्चों और उनके अभिभावकों ने महेंद्र वेल्फेयर फाउंडेशन के इस प्रयास की भरपूर सराहना की लोगों का मानना है कि श्री रोहित जैन जैसे युवा और संवेदनशील नेतृत्वकर्ता समाज के लिए एक प्रेरणा हैं।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

हर्षोल्लास से सम्पन्न हुई महकपाल सिंह जयन्ती-समारोह

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत