शिवाजी पुरम पर्व आयोजन सीमित" द्वारा धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्णा जन्मोत्सव
मेट्रो मत न्यूज़ संवाददाता दिल्ली :- हर साल की तरह इस साल भी "शिवाजी पुरम पर्व आयोजन सीमित" द्वारा धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्मआष्ट्मी महोत्सव..
इस अवसर पर कार्यक्रम संचालक राजकुमार सागर ने बताया यह कार्यक्रम सभी क्षेत्र वासियो के सहयोग से लगभग 35 वर्षो से हर साल किया जाता है इस मौके पर क्षेत्रीय लोग ने सुन्दर झाकियों के साथ नाचते गाते भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव संपन्न किया कार्यक्रम मे मुख्य अथिति किरन राकेश कुमार एवं सयोजक लाल चऺद राय,अरबिंद जौहरी ,राज कुमार सागर, रवींद्र कुमार सहित सैकड़ो की संख्या मे क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे