भाजपा की चार इंजन सरकार के बावजूद दिल्ली कूड़ा मुक्त क्यों नहीं :- अंकुश नारंग

मेट्रो मत न्यूज़ संवाददाता सरिता साहनी :- दिल्ली में बढ़ती गंदगी और जगह-जगह लगे कूड़े के ढेर को लेकर आम आदमी पार्टी ने भाजपा सरकार पर कड़ा हमला बोला है। एमसीडी में नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग ने कहा कि भाजपा की चार इंजन की सरकार होने के बावजूद दिल्ली की हालत बेहद खराब है। केंद्र सरकार, दिल्ली सरकार, एमसीडी और उपराज्यपाल – चारों जगह भाजपा का नियंत्रण है, फिर भी दिल्लीवासियों को गंदगी और कूड़े से निजात नहीं मिल पा रही।

*एमसीडी के पास पैसा नहीं*

अंकुश नारंग ने बताया कि बुधवार को हुई स्थायी समिति की बैठक में एमसीडी आयुक्त ने साफ कहा कि दिल्ली को कूड़े से मुक्त करने के लिए 3500 करोड़ रुपये की जरूरत है। लेकिन हकीकत यह है कि एमसीडी केवल 70 करोड़ रुपये ही जुटा पा रही है। इस कारण न तो ठेकेदार (कंसेशनर) को पूरा भुगतान हो पा रहा है और न ही सफाई व्यवस्था सही ढंग से चल रही है। यही वजह है कि दिल्ली की गलियों और सड़कों पर हर तरफ गंदगी नजर आती है।

*भाजपा का अभियान सिर्फ दिखावा*

नारंग ने कहा कि भाजपा ने ‘दिल्ली को कूड़े से आज़ादी’ नाम का एक अभियान चलाया था। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और महापौर राजा इकबाल सिंह ने बड़े-बड़े दावे किए थे। लेकिन यह अभियान केवल फोटो खिंचवाने तक सीमित रह गया है। भाजपा नेता उन जगहों पर जाते हैं, जिन्हें पहले से ही सफाईकर्मी साफ कर चुके होते हैं। असलियत यह है कि आम लोगों की बस्तियों और कॉलोनियों में कूड़े के पहाड़ खड़े हो गए हैं।

*सेंट्रल ज़ोन में सबसे ज्यादा परेशानी*

अंकुश नारंग ने कहा कि स्थायी समिति की बैठक में भाजपा के पार्षदों ने भी मान लिया कि सेंट्रल ज़ोन में हर जगह कूड़ा फैला हुआ है। यहां कूड़ा उठाने के लिए गाड़ियाँ तक उपलब्ध नहीं हैं। उन्होंने याद दिलाया कि आम आदमी पार्टी पहले भी इस मुद्दे पर कई बार आंदोलन कर चुकी है। यहाँ तक कि महापौर के दफ़्तर के बाहर भी कूड़ा डालकर प्रदर्शन करना पड़ा था, ताकि लोगों को असलियत पता चले।

*अन्य क्षेत्रों की हालत भी खराब*

सेंट्रल ज़ोन के अलावा सिविल लाइंस ज़ोन, मजलिस पार्क, वजीराबाद का रामघाट, साउथ ज़ोन और वेस्ट ज़ोन – हर जगह हालात खराब हैं। खुद एमसीडी आयुक्त ने भी माना कि कई इलाकों में कूड़े के ढेर लगे हुए हैं और कमजोर स्थान लगातार बढ़ रहे हैं। यहां तक कि महापौर के घर के आसपास भी कूड़ा साफ नहीं हो रहा।

*भाजपा से सीधे सवाल*

अंकुश नारंग ने भाजपा से सवाल पूछा कि जब चार-चार स्तर पर उनकी सरकार है, तो फिर पैसे की कमी क्यों? उन्होंने कहा कि निगम अधिनियम में बदलाव कर सारी शक्तियाँ भाजपा ने केंद्र के पास कर दी हैं। ऐसे में केंद्र से पैसा लाना उनकी जिम्मेदारी है। जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छ भारत अभियान की बात करते हैं और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता कूड़ा-मुक्त दिल्ली का वादा करती हैं, तो फिर निगम को ज़रूरी 3500 करोड़ रुपये क्यों नहीं दिए जा रहे?

*दिल्ली की जनता को सिर्फ वादे मिले*

नारंग ने कहा कि जब से भाजपा एमसीडी और दिल्ली सरकार में आई है, तब से हालात और बदतर हो गए हैं। पहले से ज्यादा जगहों पर कूड़े के ढेर लगने लगे हैं। सड़कें कूड़े से पटी पड़ी हैं। दिल्लीवासी रोज़ गंदगी और बदबू से परेशान हैं, लेकिन भाजपा नेता केवल घोषणाएँ करते हैं।

*आम आदमी पार्टी की मांग*

आम आदमी पार्टी ने स्पष्ट कहा है कि अब भाजपा को बहाने बनाने बंद करने होंगे। यह कहना बंद करना होगा कि पैसा नहीं है। भाजपा को तुरंत केंद्र सरकार से 3500 करोड़ रुपये की मदद लानी चाहिए और दिल्ली की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करना चाहिए। दिल्ली के नागरिकों को साफ-सुथरा माहौल देने की जिम्मेदारी भाजपा की है और इसे निभाना ही होगा।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

हर्षोल्लास से सम्पन्न हुई महकपाल सिंह जयन्ती-समारोह

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत