राहुल गांधी के जन्मदिन पर 25 हजार पैड बांटेगी महिला कांग्रेस :- अलका लाबा

मेट्रो मत न्यूज़ ( संवाददाता सरिता साहनी ) दिल्ली महिला कांग्रेस ने देश में मासिक धर्म स्वच्छता को लेकर गंभीर चिंता जताई है। संगठन की अध्यक्ष अलका लांबा ने मंगलवार को कहा कि देश की करीब 60% महिलाएं आज भी सैनिटरी पैड जैसी बुनियादी जरूरत से वंचित हैं, जिससे उन्हें गंभीर बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार सिर्फ खोखले प्रचार में लगी है, जमीनी हकीकत से उसका कोई लेना-देना नहीं है। अलका लांबा ने बताया कि बिहार के स्कूलों में पटना हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीनें नहीं लगाई गईं। 40 हजार स्कूलों में मशीनें लगनी थीं, लेकिन अब तक सिर्फ 350 में ही लग पाई हैं। लड़कियों को सालाना 300 रुपये दिए जाने थे, लेकिन वह राशि भी उन्हें नहीं मिल रही।राहुल गांधी के जन्मदिन पर बड़ा कदम- महिला कांग्रेस ने ऐलान किया है कि 19 जून को राहुल गांधी के जन्मदिन के मौके पर बिहार की 25 हजार महिलाओं को सैनिटरी पैड वितरित किए जाएंगे। यह काम "प्रियदर्शिनी उड़ान प्रोजेक्ट" के तहत किया जाएगा, जिसकी शुरुआत कांग्रेस ने की है। अलका लांबा ने ...