कांग्रेस को न दलितों की इज़्ज़त करनी आती है और न ही आदिवासियों का सम्मान :- गौरव भाटिया

मेट्रो मत न्यूज़ :- ( संवाददाता सरिता साहनी ) राष्ट्रपति पद पर बैठीं देश की पहली आदिवासी महिला श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने इस पर कड़ा विरोध जताते हुए कांग्रेस पार्टी की सोच को दलित, आदिवासी और महिला विरोधी करार दिया। गौरव भाटिया ने कहा — खड़गे जी ने महामहिम राष्ट्रपति को ‘मुर्मा जी’ कहा और पूर्व राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी को ‘कोविड’ कहा। क्या ये सिर्फ़ बोलचूक है या कांग्रेस की गहरी नफरत का इज़हार? उन्होंने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब कांग्रेस के नेताओं ने ऐसे शब्द कहे हों। अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति को ‘राष्ट्रपत्नी’ कहकर अपमानित किया। उदित राज ने राष्ट्रपति पर अमर्यादित टिप्पणी की। अब खड़गे जी ने राष्ट्रपति को "भू-माफिया" कह डाला — यह कहकर कि वे ज़मीन और जंगल छीनने के लिए राष्ट्रपति बनी हैं। भाटिया ने कहा कि यह सिलसिला केवल एक नेता तक सीमित नहीं है। यह कांग्रेस की पुरानी सोच है — जो यह मानती है कि अगर कोई ग़रीब, दलित...