श्रीयम यमुना सेवा संकल्प" के अध्यक्ष मणिकेश चतुर्वेदी ने की मुख्य न्यायाधीश से अपील

मेट्रो मत न्यूज़ ( संवाददाता नई दिल्ली ) "श्रीयम यमुना सेवा संकल्प के" अध्यक्ष मणिकेश चतुर्वेदी द्वारा 21 जोलाई को मुख्य न्यायाधीश सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया को दी गई अपील का असर इस संदर्भ मे उन्होंने बताया की हमारे द्वारा दी गई अपील को मुख्य न्यायाधीश खुद संज्ञान मे लेगे फिलहाल अभी टाल दिया गया है मामले की जानकारी देते हुए उहोने बताया लिखे पत्र के माध्यम से ये जानकारी देते हुए बताया उन्होंने बताया की मैने लिखा. महोदय जैसा कि आपके संज्ञान में है। कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा S.L.P. (C) N०.29702 of 2024 श्री ईश्वर चंद शर्मा V/S देवेंद्र कुमार शर्मा के आपसी विवाद केस में हस्तक्षेप किया गया जिसकी सुनवाई गत 15 मई 2025 को आपकी कोर्ट में हुई थी । अतः आगामी सुनवाई दिनांक 29 जुलाई 2025 को निर्धारित की गई है इसमें हम 'श्रीयम यमुना सेवा संकल्प" के माध्यम से ब्रज 84 कोष क्षेत्र के अस्तित्व के खिलाफ चल रही अनियमितताओ / लापरवाहियों की कुछ आवश्यक एवं वास्तविक जानकारी दे रहे है जिन्हें आपसे अनावश्यक रूप से छुपाया जा रहा है।आपसे प्रार्थना करते है। कुछ भी न्यायिक निर्णय लेने से पहले इन प...