दिल्ली को बीमार कर गई AAP सरकार :- मनजिंदर सिरसा

मेट्रो मत न्यूज़ ( संवाददाता सरिता साहनी ) भाजपा नेताओं मनजिंदर सिरसा और पंकज सिंह ने एक संयुक्त पत्रकार वार्ता में दिल्ली सरकार और आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के लिए पूरी तरह से आम आदमी पार्टी जिम्मेदार है, और आज जो सख्त नियम लागू हो रहे हैं, वह सब न्यायालय के आदेशों के चलते हैं, न कि किसी राजनीतिक मंशा के कारण। मनजिंदर सिरसा ने कहा- दिल्ली में एक बीमारी थी — आम आदमी पार्टी। इस सरकार ने पूरे शहर को बीमार कर दिया। न हवा सही छोड़ी, न पानी, न व्यवस्था। वर्ष 2015 में ही राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) ने कहा था कि दिल्ली सरकार निकम्मी है और प्रदूषण पर कोई ठोस काम नहीं कर रही। उन्होंने आगे बताया कि 2016 में फिर एनजीटी ने दोहराया कि दिल्ली में वायु प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है, लेकिन सरकार आँखें मूँदकर बैठी रही। न सड़कों पर चलने वाले वाहनों की प्रदूषण जांच हुई, न उनकी फिटनेस को लेकर कोई कदम उठाया गया। पंकज सिंह ने कहा - एनजीटी ने स्पष्ट रूप से कहा था कि पुरानी पेट्रोल और डीज़ल की गाड़ियाँ दिल्ली की सड़कों पर नहीं चलनी चाहिए, लेकिन आम आदमी पार्टी ...