संदेश

जून, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भामाशाह जयंती पर वैश्य समाज का भव्य आयोजन संपन्न

चित्र
मेट्रो मत न्यूज़ ( संवाददाता चेतन शर्मा ) नई दिल्ली। 28 जून देश के प्रख्यात दानवीर और समाज सुधारक भामाशाह जी की जयंती के अवसर पर शनिवार को राजधानी दिल्ली के प्यारे लाल भवन, बहादुर शाह ज़फर मार्ग पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में दिल्ली और उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों से आए वैश्य समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। आयोजन का उद्देश्य भामाशाह जी के जीवन और उनके योगदान को स्मरण कर नई पीढ़ी को उनके विचारों से प्रेरित करना रहा। कार्यक्रम में वैश्य समाज के अनेक वरिष्ठ नेताओं, प्रबुद्धजनों, समाजसेवियों और विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। वक्ताओं ने भामाशाह जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें भारतीय समाज का गौरव बताया। उन्होंने कहा कि भामाशाह जैसे महापुरुषों ने देश और समाज के लिए जो आदर्श प्रस्तुत किए, वे आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं जितने उस काल में थे। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने इस बात पर बल दिया कि वैश्य समाज को एकजुट होकर राष्ट्र निर्माण में और अधिक सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए। सामाजिक समरसता, आर्थिक सशक्तिकरण और शिक्षा के...

त्यागराज स्टेडियम में 34वें मैंगो फेस्टिवल का कार्यक्रम संपन्न

चित्र
मेट्रो मत न्यूज़ ( संवाददाता सरिता साहनी ) दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में आज 34वें मैंगो फेस्टिवल का रंगारंग आग़ाज़ हुआ, जिसे मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता ने उद्घाटित किया। यह दो दिवसीय आयोजन न केवल आम की मिठास से सराबोर था, बल्कि किसानों, युवाओं और संस्कृति को जोड़ने का एक जीवंत मंच भी साबित हुआ।  मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इस अवसर पर किसानों, आम उत्पादकों और कृषि विशेषज्ञों से सीधे संवाद किया। उन्होंने खेती में नवाचार, मौसम की चुनौतियाँ और बाजार से जुड़ी समस्याओं को सुनकर समाधान की दिशा में चर्चा की। मुख्यमंत्री ने कहा यह फेस्टिवल सिर्फ फलों का मेला नहीं, बल्कि भारत की कृषि विविधता और आत्मनिर्भरता का उत्सव है। यह ‘सीख और स्वाद’ दोनों का संगम है। मुख्यमंत्री ने सभी दिल्लीवासियों को आमंत्रित करते हुए कहा कि यह आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के "वोकल फॉर लोकल" और "एक भारत श्रेष्ठ भारत" जैसे संकल्पों को मजबूती देने का एक अवसर है। इस मौके पर दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री कपिल मिश्रा भी मंच पर मौजूद रहे। उन्होंने किसानों की मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि आ...

25 जून सिर्फ तारीख नहीं, संविधान की हत्या का प्रतीक :- अमित शाह

चित्र
मेट्रो मत न्यूज़ ( संवाददाता सरिता साहनी ) आपातकाल की घोषणा को आज 50 वर्ष पूरे हो चुके हैं। इस अवसर पर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी रिसर्च फाउंडेशन (SPMRF) द्वारा नई दिल्ली में एक स्मृति कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह थे, जिन्होंने इस ऐतिहासिक मौके पर लोकतंत्र, संविधान और नागरिक अधिकारों की चर्चा करते हुए एक भावपूर्ण संदेश दिया। अमित शाह ने अपने भाषण में कहा कि लोकतांत्रिक मूल्य भारत की आत्मा में रचे-बसे हैं, और उन्हें मिटाने की कोई भी कोशिश असफल ही रहेगी। उन्होंने आपातकाल (1975) को भारतीय लोकतंत्र के इतिहास का सबसे काला अध्याय बताया। उन्होंने प्रस्ताव रखा कि हर वर्ष 25 जून को "संविधान हत्या दिवस" के रूप में मनाया जाना चाहिए ताकि देश की नई पीढ़ी उस समय हुए अन्याय और तानाशाही को याद रखे और लोकतंत्र की रक्षा के लिए हमेशा जागरूक रहे। भारत को लोकतंत्रों की जननी बताते हुए श्री शाह ने प्राचीन गणराज्य वैशाली और मल्लों का उल्लेख किया और कहा कि भारत की लोकतांत्रिक परंपरा इतनी मजबूत है कि कोई भी तानाशाह उसे जड़ से उखाड़ ...

Inclusive Development for PVTGs Discussed at Second PVTG PRAGATI SERIES

चित्र
Metro Mat News ( Reporter Neeraj Panday ) New Delhi. The Society for Empowerment organized the second edition of the “PVTG PRAGATI SERIES – From Policy to Possibility” on 22nd June 2025 to deliberate on inclusive and participatory approaches for the holistic development of Particularly Vulnerable Tribal Groups (PVTGs). The session was inaugurated by renowned educationist Prof. Dr. Kavita Sharma and chaired by Dr. Rupendra Kavi, Deputy Director, Tribal Department, Government of Chhattisgarh. Key speakers included Dr. Ram Ghulam Razdan, Pro Vice-Chancellor, Malwanchal University, and Prof. S. Narayan, a leading tribal policy expert.The dialogue underscored the importance of culturally rooted and administratively practical strategies to uplift PVTG communities. Discussions emphasized development planning based on geographic and cultural clusters, protection against economic exploitation, legal support for displaced families, tribal literacy, skill development, participatory governance, su...

कालका जी में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर हुआ सामूहिक योग, मिला निरोगी जीवन का संदेश

चित्र
मेट्रो मत न्यूज़ ( संवाददाता नीरज पाण्डेय ) नई दिल्ली। दक्षिण दिल्ली के कालका जी स्थित रामपुरी पार्क में 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस सुबह 7 बजे मनाया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोगों ने उत्साहपूर्वक योग किया और योग के लाभों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की शुरुआत देवेंद्र कुमार अरोड़ा द्वारा गणेश वंदना और हनुमान चालीसा के पाठ से हुई, जिसके बाद विभिन्न योग आसनों का अभ्यास करवाया गया।देवेंद्र कुमार अरोड़ा ने बताया कि योग से शरीर और मस्तिष्क दोनों स्वस्थ रहते हैं। नियमित योगाभ्यास से बीपी, शुगर और अन्य गंभीर बीमारियों से बचाव होता है।कवि एवं समाजसेवी सी.एल. त्रिपाठी ने कहा कि हर व्यक्ति को नित्य योग करना चाहिए। योग न केवल स्वास्थ्य के लिए जरूरी है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण भी उतना ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने पेड़ों की देखभाल और जल के महत्व पर भी जोर दिया।इस अवसर पर तेजेंद्र भल्ला, चमन लाल, अनंत केशरी, धर्मेंद्र, जगन्नाथ वोहरा, बिमल कुमार और भूषण शर्मा सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

"अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस" के अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क में भव्य योग कार्यक्रम संपन्न

चित्र
मेट्रो मत न्यूज़ ( संवाददाता सरिता साहनी ) "अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस" के अवसर पर आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क, नई दिल्ली में एक विशेष योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ केंद्रीय नेताओं के साथ दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सचदेवा ने भी भाग लिया।कार्यक्रम की खास बात यह रही कि यह आयोजन पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के स्मृति स्थल पर पहली बार हुआ। इसमें भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री श्री बी.एल. संतोष, राष्ट्रीय महामंत्री श्री अरुण सिंह, दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज सिंह, भाजपा संगठक श्री वी. सतीश, कार्यालय मंत्री श्री महेंद्र पांडे, राज्यसभा सांसद श्री लक्ष्मीकांत वाजपेयी, चांदनी चौक जिलाध्यक्ष श्री अरविंद गर्ग, भाजपा प्रवक्ता श्री यासिर जिलानी और सह कार्यालय मंत्री श्री अमित गुप्ता सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं और आम लोगों ने भाग लिया। इस अवसर पर श्री वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा, योग भारत की वह प्राचीन परंपरा है जो सिर्फ शारीरिक स्वास्थ्य ही नहीं, मानसिक संतुलन और आत्म-नियंत्रण को भी मजबूत बनाती है। योग हमें आत्मविश्वास बढ़ान...

राहुल गांधी के जन्मदिन पर 25 हजार पैड बांटेगी महिला कांग्रेस :- अलका लाबा

चित्र
मेट्रो मत न्यूज़ ( संवाददाता सरिता साहनी ) दिल्ली महिला कांग्रेस ने देश में मासिक धर्म स्वच्छता को लेकर गंभीर चिंता जताई है। संगठन की अध्यक्ष अलका लांबा ने मंगलवार को कहा कि देश की करीब 60% महिलाएं आज भी सैनिटरी पैड जैसी बुनियादी जरूरत से वंचित हैं, जिससे उन्हें गंभीर बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार सिर्फ खोखले प्रचार में लगी है, जमीनी हकीकत से उसका कोई लेना-देना नहीं है। अलका लांबा ने बताया कि बिहार के स्कूलों में पटना हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीनें नहीं लगाई गईं। 40 हजार स्कूलों में मशीनें लगनी थीं, लेकिन अब तक सिर्फ 350 में ही लग पाई हैं। लड़कियों को सालाना 300 रुपये दिए जाने थे, लेकिन वह राशि भी उन्हें नहीं मिल रही।राहुल गांधी के जन्मदिन पर बड़ा कदम- महिला कांग्रेस ने ऐलान किया है कि 19 जून को राहुल गांधी के जन्मदिन के मौके पर बिहार की 25 हजार महिलाओं को सैनिटरी पैड वितरित किए जाएंगे। यह काम "प्रियदर्शिनी उड़ान प्रोजेक्ट" के तहत किया जाएगा, जिसकी शुरुआत कांग्रेस ने की है। अलका लांबा ने ...

महंगाई, बेरोजगारी, प्राकृतिक आपदाएं और खराब प्रशासन ने बड़ाई लोगो की मुस्किले :- भक्त चरण दास

चित्र
मेट्रो मत न्यूज़ ( संवाददाता सरिता साहनी ) ओडिशा में बीजेपी सरकार के एक साल पूरे होने पर जबरदस्त जश्न का माहौल है, लेकिन कांग्रेस ने इस उत्सव पर सवाल खड़े कर दिए हैं। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि सरकार का एक साल जनता के लिए तकलीफों से भरा रहा है, और ऐसे समय में जश्न मनाना शर्मनाक है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भक्त चरण दास ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा: -देश और राज्य में लगातार कठिन परिस्थितियाँ हैं। जनता परेशान है – महंगाई, बेरोजगारी, प्राकृतिक आपदाएं और खराब प्रशासन ने लोगों की जिंदगी मुश्किल बना दी है। ऐसे समय में केंद्र और राज्य सरकारों को जनता के साथ खड़ा होना चाहिए, लेकिन वे उत्सव में डूबी हैं।“Zero Tolerance” का दावा झठा निकला? -दास ने कहा कि चुनाव से पहले BJP ने "Zero Tolerance for Corruption" का वादा किया था, लेकिन हकीकत इसके ठीक उलट है। हाल ही में एक चीफ इंजीनियर के पास करोड़ों की संपत्ति मिली। एक ED अधिकारी को CBI ने गिरफ्तार किया।, एक IAS अधिकारी के पास लाखों रुपये कैश मिले। उन्होंने कहा, "अगर ये भ्रष्टाचार नहीं है, तो फिर क्या है? सरकार को जवाब देना होगा।" विधान...

"अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा" द्वारा आयोजित आठवां विशाल वैवाहिक परिचय सम्मेलन संपन्न

चित्र
मेट्रो मत न्यूज़ ( संवाददाता चेतन शर्मा ) नार्थ ईस्ट दिल्ली के यमुना विहार स्थित परशुराम भवन में नार्थ ईस्ट दिल्ली के अध्यक्ष एस के पंडित के नेतृत्व में ब्राह्मण युवक युवतियों का परिचय सम्मेलन संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में लगभग 500 जोड़ों ने भाग लिया। दिल्ली क्षेत्र से माननीय श्रीमती सत्या शर्मा (पूर्व चेयरमैन एमसीडी) अपने दलबल के साथ सभा भवन में उपस्थित हुईं। नॉर्थ ईस्ट जिलाध्यक्ष एस के पंडित के नेतृत्व में करीब 500 विवाह योग्य जोड़ों ने भाग लिया। कार्यक्रम में क्षेत्र के सभी गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए।  कार्यक्रम प्रातः 8:30 बजे से प्रारंभ हुआ और शाम 4:00 बजे तक चलता रहा। समारोह के अंत में एस के पंडित ने सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों का सम्मान किया और आभार व्यक्त किया कि आपकी वजह से ही इतना बड़ा कार्यक्रम संपन्न हुआ है।

बिजली, फीस और डिमोलिशन से दिल्ली की जनता परेशान :- सौरभ भारद्वाज

चित्र
मेट्रो मत न्यूज़ ( सरिता साहनी दिल्ली ) आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली में भाजपा सरकार बनने के बाद एक के बाद एक जनविरोधी फैसलों की बौछार कर दी गई है। भाजपा के ‘सबका साथ’ का मतलब अब ‘सबका आर्थिक शोषण’ हो गया है। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा ने मिडिल क्लास को भी नहीं छोड़ा। प्राइवेट स्कूलों की फीस में भारी इजाफा कर मध्यम वर्ग को महंगाई का प्रसाद दिया गया। झुग्गियों में रहने वालों को डिमोलिशन का तोहफा मिला। और अब भीषण गर्मी के बीच बिजली के बिल में भारी पीएससी चार्ज बढ़ाकर पूरी दिल्ली को भाजपा सरकार ने एक और महंगाई प्रसाद सौंप दिया है। उन्होंने याद दिलाया कि जुलाई 2024 में जब AAP सरकार ने पीएससी (Pension Surcharge Component) चार्ज में 8% बढ़ोतरी की थी। तब भाजपा के नेताओं ने दिल्ली सरकार को भ्रष्टाचार में लिप्त बताते हुए तीखा हमला किया था। उस समय बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने मंच से कहा था कि "यह दिल्ली सरकार और बिजली कंपनियों की मिलीभगत है। यह भ्रष्टाचार है।...

11 साल में देश को एक कुपढ़ प्रधानमंत्री मिला :- भूपेश बघेल

चित्र
मेट्रो मत न्यूज़ ( सरिता साहनी दिल्ली ) पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला है। दिल्ली में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कई मुद्दों पर सरकार को घेरा। प्रधानमंत्री की पढ़ाई पर सवाल- भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री मोदी की शिक्षा को लेकर कहा अब साफ हो गया है कि प्रधानमंत्री पढ़े-लिखे नहीं हैं। 11 साल में देश को एक कुपढ़ प्रधानमंत्री मिला है।"उन्होंने प्रधानमंत्री के पुराने बयानों को लेकर तंज भी कसा — जैसे नाली से गैस बनाना या बादलों में रडार न चलने की बात। नक्सलवाद और NIA की कार्रवाई पर आरोप- बघेल ने छत्तीसगढ़ में आदिवासियों पर हो रहे अत्याचारों का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा "बीजापुर, सुकमा और दंतेवाड़ा जैसे इलाकों से हजारों युवा पलायन कर चुके हैं। NIA ने सैकड़ों केस बनाए हैं, जिनमें कई निर्दोष लोग फंसाए गए। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि फर्जी मुठभेड़ों की घटनाएं हो रही हैं और सरकार आंकड़े छिपा रही है। मनरेगा और रोजगार की हालत- ग्रामीण रोजगार की स्थिति पर बघेल ने कहा "मनरेगा को लगभग बंद कर दिया गया है। गांवों में...

गुजरात में दलितों का अंगूठा काटा जा रहा है :-जिग्नेश मेवाणी

चित्र
मेट्रो मत न्यूज़ ( सरिता साहनी दिल्ली ) गुजरात के विधायक और कांग्रेस नेता जिग्नेश मेवाणी ने गुजरात में दलितों, आदिवासियों और पिछड़े वर्गों पर बढ़ते अत्याचारों को लेकर भाजपा और आरएसएस पर जोरदार हमला बोला है। दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि राज्य में एक सोची-समझी साजिश के तहत वंचित समुदायों को दबाया जा रहा है और उन्हें न्याय से वंचित किया जा रहा है। जिग्नेश मेवाणी ने कहा कि भाजपा और आरएसएस के नेताओं की सोच डॉ. अंबेडकर के संविधान पर नहीं, बल्कि मनुस्मृति पर आधारित है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं ने अतीत में संविधान को समुद्र में फेंकने जैसी बातें की थीं और आज भी दलितों को न्याय नहीं मिल रहा। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि जब वे "अंबेडकर-अंबेडकर करना फैशन बन गया है" कहते हैं, तो यह दलित समाज का अपमान है। गुजरात में दलितों पर हमलों की लंबी लिस्ट :- मेवाणी ने गुजरात में हुई कई घटनाओं का ज़िक्र किया: -अमरेली में 19 वर्षीय दलित युवक की सरेआम हत्या -पाटन में एक दलित बुजुर्ग को जिंदा जलाना -सुरेंद्रनगर में एके-4...

क्या पाकिस्तान के आगे झुकी मोदी सरकार :- सुप्रिया श्रीनेत

चित्र
मेट्रो मत न्यूज़ ( मेट्रो मत न्यूज़ सरिता साहनी ) कांग्रेस पार्टी की तेजतर्रार प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने आज एक जोरदार प्रेस वार्ता में केंद्र की मोदी सरकार पर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस. जयशंकर की चुप्पी अब सिर्फ चौंकाने वाली नहीं, बल्कि देश की विदेश नीति के लिए खतरनाक साबित हो रही है। सुप्रिया ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान का भी जिक्र किया जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर उन्होंने करवाया था — और भारत ने इसके लिए सहमति दी थी। क्या ट्रंप सच बोल रहे हैं, या देश से कुछ छिपाया जा रहा है? :- सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि अगर ट्रंप का दावा झूठा है तो भारत सरकार उसका खंडन क्यों नहीं करती? और अगर वह सच बोल रहे हैं, तो यह देश के साथ धोखा नहीं तो और क्या है? उन्होंने कहा, “11 बार ट्रंप ने दुनिया के सामने कहा कि उन्होंने भारत से बात करके पाकिस्तान के साथ सीजफायर कराया। क्या यह सच है? अगर नहीं, तो प्रधानमंत्री मोदी क्यों चुप हैं?”कश्मीर दौरे पर मोदी की ‘चुप्पी’ पर सवाल:- प्रधानमंत्री के हालि...

क़ानून ऐसा हो जो निजी स्कूलों की मनमानी पर रोक लगाए :- अतिशी

चित्र
मेट्रो मत न्यूज़ ( सरिता साहनी नई दिल्ली ) दिल्ली में निजी स्कूलों द्वारा मनमाने तरीके से फीस बढ़ाने और बच्चों के साथ भेदभाव की शिकायतें लगातार बढ़ रही हैं। अब इस गंभीर मुद्दे को आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता और दिल्ली की शिक्षा मंत्री अतिशी ने खुलकर उठाया है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि यह केवल स्कूल फीस का नहीं, बल्कि दिल्ली के लाखों बच्चों के भविष्य का सवाल है।अभिभावकों की पीड़ा को अतिशी ने दी आवाज़:- अतिशी ने बताया कि हाल ही में वे उन अभिभावकों से मिलीं जिनके बच्चे दिल्ली के नामी प्राइवेट स्कूलों में पढ़ते हैं। बातचीत के दौरान जो बातें सामने आईं, वे चौंकाने वाली थीं। पेरेंट्स ने बताया हर साल बिना किसी पारदर्शिता के फीस बढ़ाई जाती है। विरोध करने पर बच्चों को अलग-अलग तरीकों से परेशान किया जाता है। सरकार की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है। अतिशी ने यह भी बताया कि सरकार ने जिस ‘फीस रेगुलेशन कानून’ की बात की थी, उसका ड्राफ्ट अब तक न तो सार्वजनिक किया गया है और न ही उस पर पब्लिक की राय ली गई है। “कानून ऑर्डिनेंस से नहीं, जनता की राय से बनना चाहिए” अतिशी ने एक स्पष्ट मांग रखी:- फी...

विदेश नीति से देश को हुआ भारी नुकसान :- पवन खेड़ा

चित्र
मेट्रो मत न्यूज़  ( संवाददाता सरिता साहनी  ) नई दिल्ली मे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस दौरान बताया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश नीति से देश को नुकसान हुआ है। उन्होंने कई उदाहरण देकर बताया कि कैसे मोदी सरकार ने भारत के हितों से समझौता किया उन्होंने बताया 1. अमेरिका ने भारत-पाक के बीच बात करवाई:- पवन खेड़ा ने बताया कि अमेरिका के एक अधिकारी ने कोर्ट में कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच शांति समझौता अमेरिका ने करवाया। इससे भारत की छवि को नुकसान हुआ क्योंकि भारत हमेशा कहता रहा है कि हम बिना किसी तीसरे देश की मदद के बात करते हैं। 2. व्यापार में चीन को फायदा, भारत को नुकसान:- भारत टेस्ला और स्टारलिंक जैसी कंपनियों को लाना चाहता था, लेकिन ये चीन को मिल गईं। अमेरिका. चाहता है कि भारत रूस से हथियार न खरीदे और BRICS से दूरी बनाए। 3. पाकिस्तान को F-16 विमान,भारत को मना:- अमेरिका ने पाकिस्तान को फाइटर प्लेन F-16 की मदद दी, जबकि भारत को F-35 विमान नहीं दिए। इससे भारत की सुरक्षा पर सवाल उठते हैं। 4. G-7 बैठक में भारत को नहीं बुलाया गया:- 6 साल बाद पहली बार भार...

गहरी सांस लेने से तनाव कम, एकाग्रता व नींद की गुणवत्ता में होगा सुधार :- प्रदीप त्यागी

चित्र
मेट्रो मत न्यूज़ ( संवाददाता चेतन शर्मा ) उतर प्रदेश गाजियाबाद के अखिल भारतीय ध्यान योग संस्थान (रजि०) के तत्वावधान में बी-ब्लॉक-पार्क, कवि नगर कक्षा के प्रांगण में चल रहे प्रथम सप्त दिवसीय बाल योग संस्कार शिविर का समापन समारोह धूमधाम से सम्पन्न हुआ।शिविर में लगभग 60 बच्चों एवं उनके अविभावकों ने भाग लिया। शिविर संयोजकों एवं संस्थान के पदाधिकारियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर एवं महामंत्री दयानंद शर्मा ने ओम की ध्वनि एवं गायत्री मंत्र कराकर सत्र का विधिवत शुभारंभ किया। संरक्षक लक्ष्मण कुमार गुप्ता ने मधुर स्वर में सरस्वती वंदना की.  सभी कार्यक्रम नन्हे साधकों द्वारा ही कराए गए।नन्हें साधक अभिराज चौधरी एवं विदित शर्मा ने सुक्ष्म व्यायाम कराये, कृषव गर्ग ने सूर्य नमस्कार के दो चक्र कराये।नन्हें साधकों में से विशेष रूप से चयनित साधकों ने सूर्य नमस्कार एवं आसनों का बहुत सुन्दर प्रर्दशन किया।सूर्य नमस्कार के 12 मंत्रों एवं शिविर में बताए गए स्वच्छता एवं स्वास्थ्य संबंधित सूत्रों का विस्तार से वर्णन किया। नेहरू नगर कक्षा के मुख्य शिक्षक प्रदीप त्यागी ने सभी नन्हे साधकों को प्राणायाम का महत्व बता...

स्वाध्याय जीवन निर्माण का साधन है :- सत्य भूषण आर्य

चित्र
मेट्रो मत न्यूज़ ( संवाददाता चेतन शर्मा ) नोएडा मे केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में डॉ.अमिता चौहान व डॉ. अशोक कुमार चौहान के सानिध्य में आर्य युवक चरित्र निर्माण शिविर एमिटी इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर-44, नोएडा में दूसरे दिन मुख्य अतिथि बिहार से पधारे जिला व सत्र न्यायाधीश सत्य भूषण आर्य ने युवको से स्वाध्याय करने पर बल दिया,उन्होंने कहा कि निरन्तर पढ़ना ज्ञान वर्धन का साधन है पढ़ा हुआ कभी बेकार नहीं जाता।शिक्षा जीवन भर काम आती है। कहानी यानी जिससे कोई नहीं है हानि।वह आगे बढ़ने  की प्रेरणा देती है। वैदिक प्रवक्ता आर्य रविदेव गुप्ता ने कहा कि व्यक्ति में देश भक्ति की भावना होनी चाहिए।आज आंतक बाद की समस्या है जिसका मुकाबला युवा शक्ति को करना है। आर्य नेता अतुल सहगल ने कहा कि परिषद युवा निर्माण का सराहनीय कार्य कर रही है यह सबसे महत्वपूर्ण कार्य है।परिषद अध्यक्ष अनिल आर्य ने कुशल संचालन करते हुए कहा कि हम तीव्र गति से अभियान जारी रखेंगे।आचार्य महेन्द्र भाई ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस मौके पर प्रवीण आर्य पिंकी ने ओजस्वी गीत प्रस्तुत किए। मुख्य शिक्षक सौरभ गुप्ता के निर्देशन में युव...

गाजियाबाद में क्लिंजिंग थेरेपी कैंप का आयोजन–डीटॉक्स व हीलिंग का अनूठा आयाम

चित्र
मेट्रो मत न्यूज़ ( संवाददाता चेतन शर्मा ) गाजियाबाद के मुरादनगर मे वेल्दीलाइफ़ कैम्प का आयोजन कल्पतरु आश्रम में जीवनधारा फ़ाउंडेशन के द्वारा डॉ यशपाल गुप्ता के मार्गदर्शन में किया गया, जिसमें विभिन्न पृष्ठभूमि के प्रतिभागियों ने माइंड बॉडी क्लिंजिंग और हीलिंग के लिए भाग लिया।इस कैंप का उद्देश्य क्लिंजिंग थेरेपी के ज़रिए फुल बॉडी डीटॉक्स करना है ताकि होलिस्टिक हेल्थ और ओवरॉल वेलनेस को बढ़ावा मिले। 2 रात और 3 दिन के इस आवासीय कैम्प में देश के विभिन्न राज्यों से आए प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। वेल्दीलाइफ़ के इस कैम्प में वेलनेस एक्स्पर्ट डॉ राजन आदर्श,मास्टर हीलर डॉ अमरेश शर्मा भी थे। इस कार्यक्रम में 28 तरह के क्लिंजिंग थेरेपी को एक्स्पर्ट थेरेपिस्ट व डॉक्टर्स की गाइडेन्स में किया गया जिसमें लिवर क्लिंज,किडनी क्लिंज, लंग किंज,माउथ क्लिंज, फ़ीट क्लिंज जैसे थेरेपी शामिल थे।साथ ही पुरुषों के लिए प्रोस्टेट क्लिंज और महिलाओं के लिए युटेरस क्लिंज और फ़ेलोपियन ट्यूब क्लिंज करवाए गए।  इस कैंप का मुख्य उद्देश्य प्रतिभागियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और उनके बॉडी से जमा हुए टॉ...

राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे आर्य युवा :- श्याम जाजू

चित्र
मेट्रो मत न्यूज़ ( संवाददाता चेतन शर्मा ) नोएडा रविवार केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में विशाल आर्य युवक चरित्र निर्माण शिविर का भव्य शुभारंभ शिक्षाविद डा.अमिता चौहान व डॉ.अशोक कुमार चौहान के सान्निध्य में एमिटी इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 44,नोएडा में सम्पन्न हुआ, शिविर में 200 आर्य युवक ने भाग लिया इस मौके पर मुख्य अतिथि श्याम जाजू (वरिष्ठ भाजपा नेता) ने दीप प्रज्वालित कर तथा मेजर जनरल आर के एस भाटिया ने ध्वजारोहण कर शिविर का शुभारम्भ किया।भाजपा नेता श्याम जाजू ने कहा कि आर्य समाज का देश पर बहुत उपकार है जिन्होंने समाज निर्माण का कार्य हाथ में लिया है यह बहुत बड़ी ताकत है यह संस्कार पूरी आयु चलते हैं और ऐसे चरित्र निर्माण के शिविरों से हमारा सर्वांगीण विकास होता है।चरित्र वान युवा राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायँगे। आर्य समाज राष्ट्र की नींव मजबूत करने का सराहनीय कार्य कर रहा है। मुख्य वक्ता वैदिक विद्वान् डा.जयेन्द्र आचार्य (प्राचार्य,आर्ष गुरुकुल नोएडा) ने कहा कि चरित्रवान युवा भारत का भविष्य है।उन्होंने युवाओं को मातृभाषा,मातृभूमि,देश की संस्कृति,माता-पिता और ग...